रामपुर: तीन दिन से लापता दिव्यांग युवक का ट्रॉली में पड़ा मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

ढकिया, अमृत विचार। मधुकर गांव से एक दिव्यांग युवक तीन दिन से लापता था। बुधवार दोपहर को ढकिया गांव में एक ट्राली में दिव्यांग युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने दिव्यांग मृतक युवक का पंचनामा भरकर परिजनों के हवाले कर दिया।
   
ढकिया चौकी क्षेत्र के मधुकर गांव निवासी रेवत मौर्या का 26 वर्षीय पुत्र वेदप्रकाश दिव्यांग था, जोकि सिलाई करके अपनी गुजर बसर करता था। जिसका बुधवार दोपहर को ढकिया गांव में पीएमश्री विद्यालय के समीप स्थित वकील अहमद नामक मिस्त्री की दुकान के सामने ठीक होने के लिए खड़ी टैक्ट्रर की ट्राली में शव पड़ा मिला। दिव्यांग युवक का शव ट्राली में पड़ा मिलते ही ढकिया गांव में सनसनी फैल गई। 

आनन-फानन में ट्राली में शव पड़ा होने की सूचना ढकिया चैाकी पुलिस को दी गई। जिसके बाद ढकिया चौकी प्रभारी मनोज कुमार चौधरी और शाहबाद कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने मौके पर पहुंचकर मौजूद भीड़ से मृतक युवक की शिनाख्त कराई, तो उसकी पहचान मधुकर निवासी रेवत मौर्या के दिव्यांग पुत्र वेदप्रकाश के रूप में हुई।

पुलिस ने मधुकर के गांव फोन कर मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंचे मृतक वेदप्रकाश के भाई त्रिमोहन ने बताया कि दिव्यांग वेद प्रकाश शराब पीने का आदी था। तीन दिन पहले भी उसने घर में शराब पीकर परिजनों के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद से वह घर से गायब हो गया था। पता लगाने पर भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा था।

उसका शव ढकिया में ट्राली में पड़ा मिला है। मृतक के भाई ने कोई भी कानूनी कार्रवाई किए जाने से इंकार करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम न कराए जाने की पुलिस से गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस ने दिव्यांग मृतक युवक का पंचायतनामा भरकर उसके शव को परिजनों के हवाले कर दिया। 

 

 

संबंधित समाचार