हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भारत सरकार ने एक और बड़ी कार्यवाई की है, ये पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर की गई है। बता दें कि पाकिस्तान के कई  मशहूर कलाकार जिसमें माहिरा खान, हानिआ आमिर और अली जफ़र का अकाउंट शामिल है। इन्हें भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। इसके साथ ही कई बड़े पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर्स का भी नाम शामिल है।   

पिछले मंगलवार को हिमालय की बर्फीली चोटियों से ढकी घाटी पर आतकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था। आतंकवादियों ने उनसे उनका धर्म पूछकर गोली मार दी थी। मारे गए सभी 26 लोग भारतीय नागरिक थे। उन सभी में से एक नेपाली नागरिक था।  
 
अब हमले के एक हफ्ते बाद पाकिस्तान के कुछ सेलेब्रिटी एक्टर्स के एकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। इससे पहले सरकार ने भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदन शील कंटेंट को YouTube पर दिखाने वाले 16 पाकिस्तानी चैनल्स को ब्लॉक किया था। 

बता दें कि 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के अड्डे पर आतंकवादी हमला किया गया था। उसके बाद से ही किसी भी पाकिस्तानी अभिनेता को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने नहीं दिया गया है। अब पहलगाम हमले को लेकर भारत की ओर से भारतीय सरकार कई बड़े ठोस कदम उठा रही है। इसमें सिंधु जल संधि को स्थगित करने से लेकर अटारी में भूमि सीमा क्रासिंग ऑपरेशन को बंद करना शमिल है। इसके अलावा राजनयिक संबंधो को कम करने जैसे कदम शामिल हैं।  

वहीं, भारत की कार्यवाई से बौखलाया पाकिस्तान अब जवाब में भारत के विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। पाकिस्तान ने भारत के सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने के भारत के फैसले को भी सिरे से नकार दिया है और कहा है कि पानी को रोकने के किसी भी कदम को युद्ध की कार्यवाई के रूप में देखा जायेगा। 

ये भी पढ़े : दादासाहब फाल्के जन्म जयंती:विदेशी फिल्मों के दौर में जिन्होंने बोए स्वदेशी सिनेमा के बीज, कैसे शुरू हुआ भारतीय सिनेमा का सफर, जानिए

संबंधित समाचार