कानपुर में जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज का किया औचक निरीक्षण: क्लास टीचर की भूमिका में दिखे...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को विकासखंड बिधनू के सिरसा गांव में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला अधिकारी क्लास टीचर की भूमिका में दिखे। उन्होंने बच्चों से कमरे में लगे चार्टों व उनमें लिखे स्लोगन के बारे में भी पूछा, लेकिन बच्चों ने कोई जवाब नहीं दिया। 

जिस पर जिला अधिकारी ने बच्चों को क्लास टीचर की तरह समझाया, साथ ही उन्होंने छात्रों की गिरती संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए विद्यालय के टीचरों को फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रों की संख्या बढ़ने पर जोर दो, बच्चों से स्कूल व घर की दूरी सहित छात्र संख्या के बारे में भी जाना।

ये भी पढ़ें- कानपुर में ड्रोन से पकड़ी चार घरों में बिजली चोरी: तीन स्मार्ट मीटर संदिग्ध होने पर किए सील

संबंधित समाचार