कानपुर में ड्रोन से पकड़ी चार घरों में बिजली चोरी: तीन स्मार्ट मीटर संदिग्ध होने पर किए सील

कानपुर, अमृत विचार। चमनगंज में बिजली चोरी रोकने के लिए बुधवार को केस्को की विजिलेंस टीम ने ड्रोन का इस्तेमाल किया। ड्रोन की मदद से टीम ने चार जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी। तीन स्मार्ट मीटर संदिग्ध प्रतीत होने पर मौके से मीटर को उतारकर सील किया।
चमनगंज क्षेत्र में लाइन लॉस कम करने के लिए चल रहे अभियान में बुधवार को विजिलेंस टीम ने मॉर्निंग रेड की। दिन में चेकिंग व कॉम्बिंग के दौरान ड्रोन का उपयोग करते हुए चार परिसरों पर चोरी पकड़ी। इसमें गाजी सफी, मो.बुलन्द मोहम्मद तहला, जेबा काजमी व मो. असलम के परिसर में 12 किलोवाट की बिजली पकड़ी गई है।
केस्को मीडिया प्रभारी देवेन्द्र वर्मा के मुताबिक चारों प्रकरणों की धारा-135 के तहत विद्युत चोरी निरोधक थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। इसके अलावा तीन स्मार्ट मीटर संदिग्ध प्रतीत होने पर सील किया गया है। जांच के लिए विद्युत परीक्षणशाला भेजा गया है। संदिग्ध स्मार्ट मीटरों के उपभाक्ताओं में परवेज नायर खान पुत्र हबीब उल्लाह, नाजिश पुत्री जमील अहमद व समीना खान पत्नी फिरोज खान शामिल हैं। बताया कि जब तक लाइन लॉस न्यूनतम स्तर तक नहीं होगा तब तक अभियान जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें- कानपुर में मजिस्ट्रेट की कार में टक्कर मार कई मीटर तक घसीटा: लोगों ने चालक को पीटकर पुलिस के किया हवाले