कानपुर में मजिस्ट्रेट की कार में टक्कर मार कई मीटर तक घसीटा: लोगों ने चालक को पीटकर पुलिस के किया हवाले

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी में अनियंत्रित ट्रक महिला मजिस्ट्रेट की कार में टक्कर मारते हुए कई मीटर तक घसीट ले गया। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कार सवार लोग घायल हो गये। महिला मजिस्ट्रेट के पति ने चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हरदोई आवास विकास निवासी वैभव चंदेल के मुताबिक उनकी पत्नी प्रज्ञा सिंह गौतमबुद्ध जिले के दादरी में कार्यपालक मजिस्ट्रेट (नायाब तहसीलदार) हैं। सोमवार को वह अपने भाई के साथ कार से प्रयागराज हाईकोर्ट गईं थीं। 

वहां से लौटते समय रामादेवी चौराहे के पास अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से उनकी कार में टक्कर मार दी और घसीट ले गया। हादसे में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उनकी पत्नी व कार में बैठे अन्य लोग घायल हो गये। ट्रक चालक को लोगों ने पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले किया।

ये भी पढ़ें- Kanpur: शुभम के परिजनों से मिले बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पहलगाम कांड को बताया- हिंदू-मुस्लिम के बीच दरार डालने की कोशिश

संबंधित समाचार