Raebareli accident: लालगंज में मौरंग से टला ट्रक पलटा, बाइक सवार युवक की दबकर मौत
रायबरेली, अमृत विचार। लालगंज में ओवरलोड मोरंग का डंपर पलटने से उसके नीचे दबकर युवक की मौत हो गई है। यह हादसा गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह चौकी इंचार्ज अमरेश त्रिवेदी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और दबे हुए युवक को निकालने में जुट गए।
लेकिन पुलिस ट्रक के नीचे दबे हुए युवक को करीब दो घंटे बाद भारी मशक्कत के बाद निकाल पाई, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। कोतवाली क्षेत्र के राजपति नगर मजरे धनाभाद निवासी नितिन कुमार पुत्र राजेश कुमार धानुक टेंट हाउस में काम करता है। सुबह 4 बजे के करीब वह अपने अन्य साथियों के साथ बाइक से वापस लौट रहा था।
तभी रायबरेली लालगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास वह अपने अन्य साथियों को मोटरसाइकिल से उतर कर अकेले ही निकलने लगा।लेकिन तभी सामने से आ रहा ट्रक पलट गया और उसके नीचे वह दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताते है कि मृतक युवक अपने अन्य दो साथियों को बाइक से उतार दिया था अन्यथा वह भी दुर्घटना के शिकार होकर कालकल्वित हो जाते।
कोतवाल ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही पलटे ट्रक को निकालने की व्यवस्था की जा रही है। वही रेलवे गेट के पास ट्रक पलटने से लालगंज की सभी सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पाए हैं।
