लखीमपुर खीरी: खेत की रखवाली को जा रहे किसान की सड़क हादसे में मौत

लखीमपुर खीरी: खेत की रखवाली को जा रहे किसान की सड़क हादसे में मौत

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी क्षेत्र में बुधवार की रात खेत देखने जा रहे गांव महम्मदबाद निवासी शंभूलाल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गांव महम्मदबाद निवासी पवन ने बताया कि उसके पिता बुधवार की रात करीब 11 बजे घर से खाना खाकर खेत की रखवाली करने के लिए निकले थे। गजनीपुर के सामने सीतापुर रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने पिता को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर बाद उन्हें हादसे की जानकारी हुई। इस पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो देखा पिता का शव पड़ा था। यह देख उनमें चीख पुकार मच गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पुत्र पवन ने अज्ञात वाहन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक खीरी विवेक उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वाहन और उसके चालक की तलाश पुलिस कर रही है।

ये भी पढ़ें-पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस तीन मई तक नहीं जाएगी गोरखपुर