बदायूं: जिला अस्पताल में बंधक बनाकर कर्मचारियों से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बदायूं, अमृत विचार: जिला अस्पताल में तैनात जिला कार्यक्रम समन्वयक ने दो कर्मचारी समेत तीन लोगों से मारपीट की। दो कर्मचारियों को कमरे में बंधक बनाया। कर्मचारियों के पहुंचने पर हमलावर दूर हुआ। पीड़ितों ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने भी खुद डीएम आवास पहुंचकर डीएम से बात की।
शहर के मोहल्ला नेकपुर निवासी सुदेश सक्सेना ने शिकायत पत्र देकर बताया कि वह जिला अस्पताल के क्षय रोग विभाग में सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर के रूप में संविदाकर्मी हैं। अप्रैल महीने में उन्हें पेट्रोल की दो ही पर्ची मिली थीं जबकि चार पर्ची होनी चाहिए थीं। जिला क्षय रोग अधिकारी से जानकारी करने के बाद उन्होंने पेट्रोल पर्ची बांटने के जिम्मेदार जिला कार्यक्रम समन्वयक आसिफ रजा को व्हाट्सएप पर शिकायत भेजी।
शाम को आसिफ ने उन्हें फोन करके धमकाया गुरुवार को वह लैब में बैठकर काम निपटा रहे थे। दोपहर लगभग दो बजे आसिफ रजा ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी और लात घूसों से पीटने लगा। उनकी कमीज फाड़ दी। जिसके बाद वह सुदेश को कमरे में ले गए। बाहर से बंद कर दिया।
जिसके बाद दूसरे कर्मचारी सर्वेश कुमार सिंह को भी पीटते हुए और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाए और कमरे में बंधक बना लिया। एक अन्य व्यक्ति संजीव राजपूत से भी मारपीट की। शोर सुनकर स्टाफ आने लगा तो आसिफ ने डंडे से शीशे तोड़कर चुप रहने की धमकी दी। कर्मचारियों ने आसिफ को हटाकर बचाया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: रिश्वत लेते पकड़े गए बैंक मैनेजर समेत दो को साथ ले गई सीबीआई
