Kailash Mansarovar Yatra: 30 जून को शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, 13 मई तक पंजीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

25 अगस्त तक चलेगी यात्रा

लखनऊ, अमृत विचार : कैलाश मानसरोवर यात्रा इस साल 30 जून को शुरू होकर 25 अगस्त तक चलेगी। इस यात्रा के लिए पंजीकरण की आख़िरी तारीख 13 मई 2025 निर्धारित की गई है। यह यात्रा 5 और 10 जत्थों में चलेगी।

कैलाश मानसरोवर सेवा समिति के अध्यक्ष केके सिंह ने बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से 25 अगस्त तक दो मार्गों- उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रा और सिक्किम में नाथू ला के रास्ते होगी। यह तीर्थयात्रा हिंदुओं के साथ-साथ जैन और बौद्धों के लिए भी धार्मिक महत्व रखती है। इस वर्ष उत्तराखंड राज्य से लिपुलेख दर्रे और सिक्किम राज्य से नाथू ला दर्रे को पार करते हुए पांच जत्थों और 10 जत्थों (प्रत्येक जत्थे में 50 श्रद्धालु) में तीर्थयात्री यात्रा करेंगे।

समिति के महासचिव आरएस भदौरिया ने बताया कि इस यात्रा में दो हफ़्ते से भी कम समय लगेगा जिसका कारण पावागढ़ से लिपुलेख तक सड़क मार्ग का निर्माण कराया जाना है। यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण kmy.gov.in पर 13 मई तक पंजीकरण किया जा सकता है। विभिन्न जानकारी तथा गाइडेंस के लिए आशुतोष अग्रवाल ( मोबाइल नम्बर 9454412050), आरएस भदौरिया ( 9838753938) तथा एमपी पाठक ( 9451307249) से संपर्क किया जा सकता है।

मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि यात्रियों को पासपोर्ट, वीजा, विदेशी मुद्रा- डॉलर / युवान, चिकित्सा प्रमाण पत्र की समय से व्यवस्था करनी होगी। हाई एटीट्यूड पर जोखिम से बचाव के तरीके आदि के गाइडेंस के लिए समिति के पदाधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेः लखनऊ : रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर SIT जांच की मांग, हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

संबंधित समाचार