गोंडा में दर्दनाक हादसा, शव लेकर जा रही एंबुलेंस DCM से टकराई, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार। गोंडा जिला के करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर गोनई गोसाईं पुरवा बाबागंज के पास शुक्रवार को एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई। एंबुलेंस लुधियाना से शव लेकर वजीरगंज जा रही थी। इस हादसे में एंबुलेंस सवार तीन लोग घायल हो गए।

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एंबुलेंस काफी तेज रफ्तार में थी। अचानक सामने से आ रही डीसीएम को देखकर चालक नियंत्रण खो बैठा और सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में वजीरगंज निवासी राहुल चौहान, मोहित चौहान और लुधियाना निवासी परमेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

बता दें कि स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र CHC पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल गोंडा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े : डबल डेकर बस पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल, ओवर लोडिंग के चलते हुआ हादसा

संबंधित समाचार