जातिगत जनगणना शुरुआत है, पिक्चर तो अभी बाकी है... बोले- तेजस्वी यादव

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पटना। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला और कहा कि यह जनगणना तो शुरुआत है, पिक्चर अभी बाक़ी है। 

तेजस्वी यादव ने जाति जनगणना का श्रेय स्वयं लेते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया, "जातिगत जनगणना तो शुरुआत है, पिक्चर अभी बाकी है।" उन्होंने कहा है कि पिछड़ों, अति पिछड़ों के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र बनाया जाएगा। निजी क्षेत्र में आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी। ठेकेदारी में आरक्षण दिया जाएगा। इसके साथ साथ न्यायपालिका में आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा। मंडल कमीशन की शेष सिफारिशों को लागू किया जाएगा। जातीय जनगणना की रिपोर्ट के आधार पर आबादी के अनुपात में आरक्षण की व्यवस्था होगी। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाया जाएगा और राज्य को विशेष पैकेज दिलाया जाएगा। 

नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला करते हुये लिखा, "उच्च मानसिकता के समता विरोधी संकीर्ण और नकारात्मक संघी, भाजपाई इस पर भी हमें गाली देंगे लेकिन बाद में हमारे ही एजेंडे को अपना मास्टर स्ट्रोक कहेंगे। कितने खोखले लोग है ये।" 

संबंधित समाचार