कासगंज: पुलिस ने तीन जनपदों में चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार
कासगंज, अमृत विचार: पुलिस के द्वारा तीन जनपदों में हुई चोरियों की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। चोरी में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी का माल भी पुलिस ने बरामद किया है। आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार की देर रात्रि पुलिस ने कासगंज-सोरोंरोड बारहपत्थर मैदान के पास से तीन अंतर्जनपदीय आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 29 अप्रैल को थाना क्षेत्र सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद, 25 अप्रैल को मौहल्ला चौधरी कस्बा अतरौली जनपद अलीगढ़ तथा 2 अप्रैल को ग्राम सैलई जनपद कासगंज से दुकान व मकान के ताला तोड़कर चोरियां की गई थी।
जिनमें चोरी किए आभूषण भी आरोपियों से बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने तीनों स्थानों से चोरी कर घटना करना कबूला है।आरोपियों की गिरफ्तारी एसओजी, सर्विलांस और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में रिहान निवासी बड्डूनगर मस्जिद के पास कस्बा कासगंज, नसीमनिवासी चामुण्डा मन्दिर के पीछे कासगंज एवं कमल यादव निवासी ग्राम नमैनी कासगंज शामिल हैं।
आरोपियों ने बताया कि अन्य साथियों के मिलकर चोरी की गईं हैं। तीनों चोरी के मामलों में संबंधित जनपदों के थानों में रिपोर्ट दर्ज हैं। आरोपियों से 5 किलो 300 ग्राम सफेद धातु के आभूषण पायल, कर्धनी, बिछुए, सिक्के, कडे़ व अन्य सामान, 3 चैन, 1 अंगूठी व 7,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। आरोपियों को कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
गैस कटर से काटते थे दुकानों व मकानों के ताले
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी अंतर्जनपदीयशातिर किस्म के अपराधी है। गैस कटर का प्रयोग एवं दुकान व मकानों के ताले काटकर चोरियां करते थे। उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पूर्व में भी आपराधिक मामले हैं तीनों आरोपियों का नाम दर्ज
गिरफ्तार हुए आरोपियों पर पहले से भी मादक पदार्थ, आर्म्स एक्ट व चोरी के मामले दर्ज हैं। आरोपी रिहान पर आठ मुकदमे हैं। कासगंज थाना में चार, सोरोंजी थाने में दो, अलीगढ़ के अतरौली थाने में एक और गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी नसीम पर छह मुकदमे दर्ज हैं।
कासगंज थाने में दो, सोरोंजी थाने में दो, अलीगढ़ के अतरौली थाने में एक और गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी कमल पर तीन मुकदमा हैं। जिनमें एक थाना कासगंज में , एक अलीगढ़ के अतरौली में और एक गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में दर्ज है।
ये भी पढ़ें- कासगंज: आवारा सांड के हमले से महिला की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम
