पीलीभीत: अपनी ही बेटी के अपहरण में फंसा पिता, शिक्षिका पत्नी ने कराई FIR

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बीसलपुर, अमृत विचार: पत्नी से चल रहे मुकदमेबाजी के बीच एक पिता अपनी चार साल की बेटी को जबरन अपने साथ ले गया। इस मामले में रिक्शा चालक से मारपीट और अपहरण का आरोप लगा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली में दी गई तहरीर में ग्राम दौलतपुर हीरा स्थित प्राइमरी विद्यालय की सहायक अध्यापक और हाल निवासी मोहल्ला बख्तावरलाल, मुक्ति वशिष्ठ ने बताया कि उसकी बेटी श्रीनिका तोमर नगर के रामलीला मार्ग स्थित एक स्कूल में पढ़ती है। शुक्रवार को दोपहर 11:20 बजे जब स्कूल की छुट्टी हुई, तो श्रीनिका रिक्शे से घर लौट रही थी।

इसी दौरान, स्कूल के नजदीक हनुमान मंदिर के पास एक कार में मुक्ति वशिष्ठ के पति अंकुर तोमर एक अज्ञात व्यक्ति के साथ खड़े थे। वह अचानक कार से उतरकर आए और रिक्शा चालक से मारपीट करने लगे। इसके बाद उन्होंने रिक्शे पर बैठी बेटी श्रीनिका को जबरन उतार लिया और कार में बैठाकर ले गए। जब रिक्शा चालक ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

मुक्ति वशिष्ठ ने यह भी बताया कि इससे पहले 23 दिसंबर को भी अंकुर तोमर इस प्रकार की हरकत कर चुके हैं। साथ ही, उनके और पति के बीच न्यायालय में दो मामले विचाराधीन हैं। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अंकुर तोमर और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों में बुलडोजर एक्शन तेज, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर समेत कई जिले निशाने पर

संबंधित समाचार