बरेली में हाउस टैक्स को लेकर हंगामा, रोजाना मिल रही हैं दर्जनों शिकायतें
बरेली, अमृत विचार: नगर निगम में हाउस टैक्स की रोजाना कई शिकायतें पहुंच रही हैं, मगर टैक्स विभाग स्वकर फार्म जमा करने के लिए अभी निर्देश का इंतजार कर रहा है। जब तक स्वकर फार्म जमा होने की प्रक्रिया शुरू नहीं होगी तब तक शिकायतों का निराकरण नहीं हो सकेगा।
29 अप्रैल को नगर निगम की कार्यकारिणी कर बैठक में स्वकर फार्म जमा करने और टैक्स पर मिलनी वाली छूट को लेकर प्रस्ताव आया था, जिसे मंजूरी मिल गई है लेकिन कार्यवृत्त के माध्यम से अभी निर्देश विभाग तक नहीं पहुंचा है। इस वजह से स्वकर फार्म जमा नहीं हो रहे है, जबकि लोग प्रार्थना पत्र देकर हाउस की टैक्स की शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। रोज करीब 10 शिकायतें विभाग के पास पहुंची रही हैं।
अभी करीब 200 भवनस्वामियों ने शिकायत की है कि बिल में गलतियां आ रही है। इसमें सबसे अधिक एरिया और जलकल, सीवर लाइन न होने के बाद भी टैक्स लगाने की हैं। विभाग शिकायतों का निराकरण नहीं कर पा रहा है क्योंकि विभाग स्वकर फार्म के जरिए ही आपत्ति को स्वीकार कर निराकरण करेगा।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप मिश्र ने बताया कि हर रोज पांच से 10 लोग शिकायत कर रहे हैं। सभी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। इस बार समय को लेकर कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी आपत्ति को लंबित न रखें। समय से निराकरण टैक्स को जमा कराएं।
ये भी पढ़ें- गर्मी में सफर आसान, बरेली से होकर चलेंगी दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें
