गर्मी में सफर आसान, बरेली से होकर चलेंगी दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें

गर्मी में सफर आसान, बरेली से होकर चलेंगी दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें
Demo image

बरेली, अमृत विचार: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। 04602 फिरोजपुर-पटना समर स्पेशल फिरोजपुर कैंट से 7 मई से 12 मई तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को 15:10 बजे चलेगी और बरेली में 00:45 बजे आएगी और 00:55 पर रवाना होगी।

इसके साथ ही 04601 पटना-फिरोजपुर समर स्पेशल 8 मई से 13 जुलाई तक गुरुवार को 20:50 बजे रवाना पटना स्टेशन से चलेगी और बरेली में 14:10 बजे आएगी और 14:20 पर रवाना होगी। दोनों ट्रेनों को संचालन 20-20 फेरों के लिए किया जाएगा।

दूसरी समर स्पेशल 04608 अमृतसर-दरभंगा समर स्पेशल का संचालन अमृतसर से 9 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को होगा। ट्रेन अमृतसर से 20:10 बजे रवाना होगी और बरेली अगले दिन 07:30 पर आएगी।

वहीं 04607 दरभंगा-अमृतसर समर स्पेशल 11 मई से 13 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को दरभंगा से 4:00 बजे रवाना होगी और बरेली 22:48 बजे आएगी। इस गाड़ी के 10-10 फेरे संचालित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली की सड़कें बनीं मुसीबत, ठेकेदारों ने अधूरा छोड़ा निर्माण कार्य