गर्मी में सफर आसान, बरेली से होकर चलेंगी दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें

बरेली, अमृत विचार: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। 04602 फिरोजपुर-पटना समर स्पेशल फिरोजपुर कैंट से 7 मई से 12 मई तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को 15:10 बजे चलेगी और बरेली में 00:45 बजे आएगी और 00:55 पर रवाना होगी।
इसके साथ ही 04601 पटना-फिरोजपुर समर स्पेशल 8 मई से 13 जुलाई तक गुरुवार को 20:50 बजे रवाना पटना स्टेशन से चलेगी और बरेली में 14:10 बजे आएगी और 14:20 पर रवाना होगी। दोनों ट्रेनों को संचालन 20-20 फेरों के लिए किया जाएगा।
दूसरी समर स्पेशल 04608 अमृतसर-दरभंगा समर स्पेशल का संचालन अमृतसर से 9 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को होगा। ट्रेन अमृतसर से 20:10 बजे रवाना होगी और बरेली अगले दिन 07:30 पर आएगी।
वहीं 04607 दरभंगा-अमृतसर समर स्पेशल 11 मई से 13 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को दरभंगा से 4:00 बजे रवाना होगी और बरेली 22:48 बजे आएगी। इस गाड़ी के 10-10 फेरे संचालित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली की सड़कें बनीं मुसीबत, ठेकेदारों ने अधूरा छोड़ा निर्माण कार्य