बरेली की सड़कें बनीं मुसीबत, ठेकेदारों ने अधूरा छोड़ा निर्माण कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: नगर निगम से ठेका लेने के बाद ठेकेदार काम अधूरा छोड़ दे रहे हैं। कहीं सड़कों पर गिट्टी और मिट्टी डालकर छोड़ दे रहे हैं तो कहीं सिर्फ कागजों में काम दिखा दे रहे हैं। इसकी वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों ने नगर निगम में शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

वार्ड-नंबर 27 मथुरापुर क्षेत्र के बंडिया में रिजवान हुसैन कादिर इंटर कालेज के सामने करीब चार सौ मीटर की सड़क का निर्माण होना है। करीब दो साल पहले टेंडर हुआ था। छह महीने पहले ठेकेदार ने सिर्फ मिट्टी डालकर छोड़ दी है। करीब तीन सौ घरों को जाने वाला मार्ग इस समय बदहाल है और बिना बारिश के ही जलभराव की समस्या से लोग जूझ रहे हैं।

लोगों ने सीएम पोर्टल और नगर निगम में शिकायत की लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हुआ। इसके अलावा वार्ड की मुख्य सड़क पीडब्ल्यूडी की है। इससे करीब एक दर्जन गांवों के लोगों आवागमन होता है। इस सड़क की छह महीने पहले मरम्मत हुई थी, लेकिन यह भी उखड़ गई है।

वार्ड-29 रहपुरा चौधरी को जाने वाली सड़क भी खराब है। यहां करीब छह महीने पहले ठेकेदार ने सड़क खोदकर काम शुरू किया लेकिन अब तक पूरा नहीं किया है। इसके कारण जलभराव हो गया। लोगों ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की लेकिन काम शुरू नहीं हुआ और रोजाना लोगों को ऊखड़ी सड़क से गुजरना पड़ रहा है।

स्टेडियम रोड पर सिटी हार्ट काॅलोनी में करीब 500 मीटर सड़क को गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। लोगों ने बताया कि आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं। सड़क खराब होने से बहुत परेशानी हो रही है। तीन बुजुर्गों को प्रतिदिन इलाज की जरूरत होती है लेकिन सड़क खराब होने के कारण घर पर ही आक्सीजन देनी पड़ रही है।

सड़क पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया है। बिना बारिश के हमेशा जलभराव रहता है और आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है। ठेकेदार कब सड़क निर्माण पूरा करेगा, कुछ पता नहीं है- संतोष गंगवार, बंडिया

करीब छह महीने पहले काम शुरू हुआ तो उम्मीद हुई कि सड़क की समस्या का निदान हो जाएगा, पर दिक्कत पहले से अधिक बढ़ गई है। मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। जो सड़क कई गांवों को जाती है, वह भी काफी समय से खराब है- कफिल रजा नूरी, मथुरापुर

कई महीने से सड़क खोदकर छोड़ दी गई है। नाले का पानी बीच रास्ते में भर गया है। इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की गई है लेकिन समस्या का निदान नहीं हुआ है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है- अभिनव गंगवार,रहपुरा चौधरी

ये भी पढ़ें- बरेली: उर्स-ए-ताजुश्शरिया को लेकर दो दिन शहर में भारी वाहनों पर रोक, ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव

संबंधित समाचार