खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने गतका खिलाड़ी रवाना
ऋषिकेश, अमृत विचार। खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और बिहार सरकार के मिलकर 4 से 15 मई तक बिहार में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में उत्तराखंड के तीन गतका खिलाड़ी भाग लेंगे। इनमें ऋषिकेश के हर्षप्रीत सिंह, कुमाऊं के निशीथ राणा और अजय सिंह शामिल हैं। ये खिलाड़ी शुक्रवार को बिहार के लिए रवाना होंगे। गुरुवार को गुमानीवाला स्थित उत्तराखंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी में तीनों खिलाड़ियों और कोच अतुल रावत का स्वागत और सम्मान किया गया।
इस अवसर पर गतका एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव सतीश जोशी ने घोषणा की कि पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस समारोह में एकेडमी निदेशक प्रज्ञा जोशी, कोच गुरजिंदर सिंह, पायल बिष्ट, दीपक नौटियाल सहित कई खिलाड़ी और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा जताई।
