मुद्रा लोन से स्वावलंबी बन रहे युवा, बैंकों दे रहा तीन तरह का लोन, जानें कैंसे उठाए लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही हैं। जो युवा खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं उनके लिए मुद्रा लोन एक बेहतर विकल्प है। लोन लेने की प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है।

जिला अग्रणी प्रबंधक मनीष पाठक ने बताया कि सरकार विभिन्न योजनाओं से युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। रोजगार के लिए बैंकों से लोन दिया जा रहा है। मुद्रा लोन में तरुण, किशोर, और शिशु तीन तरह की योजनाएं संचालित हैं। शिशु योजना के तहत 50 हजार रुपए तक का लोन दिया जाता है। किशोर योजना के तहत 50 हजार रुपये से अधिक और 5 लाख रुपये से कम का लोन दिया जाता है। तरुण योजना के तहत 5 लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये से कम का लोन दिया जाता है।

गत वर्ष 60671 लोगों को दिया गया लोन

मुद्रा लोन में अप्रैल 2024 से लेकर 31 मार्च 2025 तक 60671 लोगों को ऋण वितरित किया गया है। जिसमें शिशु में 25136, किशोर में 28,448 और तरुण में 7087 लाभार्थी लाभान्वित हुए। बैंको द्वारा मुद्रा लोन में अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक 1077.58 करोड़ रूपए ऋण दिया गया। इसमें सरकारी बैंक, रीजनल बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक बैंक शामिल है। मुद्रा लोन लेने के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन, सिबिल स्कोर, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और केवाईसी होनी चाहिए। जिस स्थान पर व्यवसाय करना है उसका लीज एग्रीमेंट भी होना चाहिए।

यह भी पढ़ेः Milk Price Hike : मदर डेरी और अमूल की राह पर चली ये कंपनी, बढ़ाए दूध के दाम

संबंधित समाचार