Milk Price Hike : मदर डेयरी और अमूल की राह पर चली ये कंपनी, बढ़ाए दूध के दाम
राजधानी लखनऊ समेत रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर और लखीमपुर में लागू होंगी बढ़ी कीमतें
लखनऊ, अमृत विचार: पराग दूध शनिवार शाम से एक रुपये लीटर महंगा मिलेगा। सभी वैरायटी में कीमतें बढ़ाई गई हैं। लागत में अधिकता के कारण यह पराग दूध में यह वृद्धि करनी की जा रही है। यह जानकारी पराग के महाप्रबंधक विकास बालियान ने दी। पराग दूध के दाम में की गई यह वृद्धि राजधानी लखनऊ समेत रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर और लखीमपुर में लागू होगी।
उन्होंने बताया कि पराग दूध की सभी वैरायटी में एक रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। पराग गोल्ड के नाम से मिलने वाला फुल क्रीम मिल्क अब 69 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। अब तक यह 68 रुपये लीटर बिक रहा था। आधा लीटर दूध की कीमत 34 रुपये से बढ़कर 35 रुपये कर दी गई है। इसी तरह टोंड मिल्क 56 के स्थान पर 57 रुपये लीटर मिलेगा। इसकी आधा लीटर की पैकिंग के लिए अब उपभोक्ता को 32 रुपये देना होगा। पहले यह 31 रुपये में मिलता था। स्टैंडर्ड पराग दूध के आधा लीटर दूध की कीमत 31 से बढ़ाकर 32 रुपये कर दी गई है। इसके एक लीटर दूध की पैकिंग नहीं बनाई जाती है। स्टैंडर्ड दूध आधा लीटर के बाद पांच लीटर की पैकिंग में आता है। इसकी कीमत 280 से बढ़ाकर 290 रुपये कर दी गई है।
महाप्रबंधक बालियान ने बताया कि सुबह के वक्त दूध की कीमतें पुराने दरों पर रहेंगी। शाम को एक रुपये लीटर की वृद्धि पराग उपभोक्ता को देनी होगी।
