Job Fair: रोजगार चाहिए तो युवा पहुंचें आईटीआई अलीगंज, 5 और 6 मई को होगी 500 पदों पर भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

32 हजार रुपए मिलेगा वेतन, पुरुष अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

लखनऊ, अमृत विचार: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज में मानेसर हरियाणा स्थित मारुति कंपनी 500 पदों पर युवाओं की भर्ती करेगी। 5 और 6 मई को होने वाले भर्ती अभियान में 18 से 26 वर्ष तक के पुरुष आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि 5 और 6 मई को संस्थान में मारुति सुजुकी इण्डिया लि. द्वारा मानेसर प्लांट के लिए कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 5 मई को लिखित परीक्षा ली जाएगी उसके बाद 6 मई को साक्षात्कार के बाद भर्ती किया जाएगा।

संस्थान के ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एमए खां ने बताया कि मारुति सुजुकी इण्डिया लि. अस्थाई कामगार पद के लिए चयन करेगी। जिसमें शैक्षिक योग्यता 40 प्रतिशत हाईस्कूल के साथ आईटीआई के फीटर, मशीनिस्ट, मशीनिस्ट ग्रींडर, मेकेनिक मोटर विहाइकल, पेंटर, टर्नर, वेल्डर, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक ट्रैक्टर, टूल और डाई मेकर, पीपीओ से उत्तीर्ण होना चाहिए। जिन अभ्यर्थियों का चयन होता है उनको न्यूनतम वेतन प्रतिमाह 32800 दिए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी अन्य सुविधाएं भी प्रदान करेगी। अभ्यर्थी 5 मई को प्रवेश पत्र तथा बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए सुबह 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेः मुद्रा लोन से स्वावलंबी बन रहे युवा, बैंकों दे रहा तीन तरह का लोन, जानें कैंसे ले लाभ

संबंधित समाचार