संभल के सीओ अनुज कुमार चौधरी का तबादला, चंदौसी सर्किल की मिली जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

संभल, अमृत विचार: संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के विरोध में हुई हिंसा के बाद चर्चा में आए सीओ अनुज कुमार चौधरी का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है। हिंसा के पांच महीने बाद पुलिस अधीक्षक ने सीओ अनुज कुमार चौधरी को संभल से हटाकर चंदौसी सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं आईपीएस आलोक भाटी संभल के सीओ बनाए गए हैं।

संभल पहुंची किष्किंधा रथ यात्रा में हाथ में गदा लेकर चलने के साथ ही होली के मौके पर 52 जुमे और एक दिन होली के बयान को लेकर सीओ संभल अनुज कुमार चौधरी संभल ही नहीं बल्कि प्रदेश में चर्चा में आए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सीओ के बयान को लेकर अपनी बात रखी थी। संभल हिंसा के पांच महीने बाद अब सीओ अनुज कुमार चौधरी का कार्यक्षेत्र बदल गया है।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने सीओ अनुज कुमार चौधरी को संभल से हटाकर चंदौसी सर्किल का सीओ बनाया है। जबकि आईपीएस आलोक भाटी को सीओ संभल नियुक्त किया है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने सीओ यातायात संतोष कुमार सिंह को यूपी डायल 112 का चार्ज दिया है। बहजोई के सीओ डॉ.प्रदीप कुमार को सीओ यातायात बनाया है। 

ये भी पढ़ें- संभल: भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष समेत 3 पर FIR, लाइसेंसी रिवाल्वर का दुरुपयोग करने पर कार्रवाई

संबंधित समाचार