बरेली: प्रेम विवाह करने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों को हत्या की आशंका
बरेली, अमृत विचार: सिरौली थाना क्षेत्र के गांव आटा फंदापुर में शुक्रवार की देर रात 20 वर्षीय गौरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गौरी के मायके वाले ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
गौरी ने प्रेमविवाह किया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गौरी के पति हरविंदर ने बताया कि तीन साल पहले उसने पड़ोसी युवती गौरी से प्रेम विवाह किया था।
शादी के एक साल बाद उन्हें एक बेटी हुई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उसी समय से गौरी मानसिक रूप से बीमार रहने लगी। बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। उधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: सड़क पर कब्जा अब पड़ा महंगा, नगर निगम ने ठेले वालों से वसूले 14 हजार जुर्माना
