Kanpur में बर्तन बाजार में जीएसटी टीम ने की छापेमारी: बड़े पैमाने पर चोरी की आशंका
कानपुर, अमृत विचार। हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र तहत लोकमन मोहाल में बर्तन बाजार में जीएसटी विभाग की छापेमारी हुई। सूत्रों के अनुसार बर्तन बाजार में हुई छापेमारी में टीम ने बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की सूचना पर छापेमारी की। टीम ने दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल और व्यापार से जुड़े कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जब्त किए हैं।
छापेमारी के दौरान ट्रेडर्स की फर्म ऑफिस से किसी भी बाहर व भीतर आने की अनुमति नहीं दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल जीएसटी अधिकारियों द्वारा व्यापार मालिक से पूछताछ की जा रही है। छापेमारी की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें- कानपुर-लखनऊ के बीच ट्रेन संचालन सामान्य नहीं: गाड़ियों की स्पीड फिक्स होने के कारण आ रही परेशानी
