कानपुर-लखनऊ के बीच ट्रेन संचालन सामान्य नहीं: गाड़ियों की स्पीड फिक्स होने के कारण आ रही परेशानी
कानपुर, अमृत विचार। गंगा ब्रिज का जीर्णोद्धार कार्य पूरा होने के 42 दिन बाद कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन तो शुरू हो गया है, लेकिन गंगा ब्रिज पर काशन देकर गाड़ियों की गति निर्धारित कर दी गई है, ताकि ट्रैक पूरी तरह सेट हो जाए। ऐसे में लखनऊ और कानपुर के मध्य ट्रेनें घंटों फंस रही हैं। कुछ ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल स्टेशन तो कुछ ट्रेनों को मगरवारा और गंगा का बायां किनारा स्टेशन पर रोका जा रहा है।
प्रतापगढ़ से कानपुर तक आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को उन्नाव और गंगा ब्रिज के मध्य काफी देर तक रोके रखा गया। कई एक्सप्रेस गाड़ियों को निकालने के बाद ही प्रतापगढ़ इंटरसिटी को कानपुर के लिए रवाना किया गया। इसी प्रकार लखनऊ-झांसी इंटरसिटी, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से 1 से 1.30 घंटे देरी से रहीं। कानपुर-रायबरेली पैसेंजर, बालामऊ पैसेंजर, लखनऊ-कासगंज पैसेंजर, छपरा एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां लेट रहीं।
गाड़ियों की लेटलतीफी के कारण लखनऊ जाने वाले और लखनऊ की ओर से आने वाले हजारों यात्री कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर परेशान रहे। बताते चलें कि बुधवार को लखनऊ-कानपुर के मध्य बंद गाड़ियों का संचालन शुरू तो कर दिया गया, लेकिन गंगा पुल पर काशन दे दिया गया, जिससे गाड़ियां लेट होने लगीं। एक-एक गाड़ी को गंगा पार करने में काफी समय लगा। गुरुवार को भी प्रतापगढ़ से कानपुर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को मगरवारा के पास दो घंटे से अधिक रोका गया था।
ये भी पढ़ें- अब मालगाड़ी के लोको पायलट लेंगे एसी का मजा; चार दशक पूर्व कोयला इंजन में गोरे से काले हो जाते थे...
