माफिया अतीक के करीबी असद कालिया को कासगंज जेल में किया गया शिफ्ट

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कासगंज, अमृत विचार: माफिया अतीक अहमद के करीबी गुर्गे असद कालिया को शुक्रवार को कासगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया। उसे प्रयागराज की जिला कारागार नैनी से कासगंज जेल लाया गया। असाद कालिया बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में भी शामिल था।

अतीक अहमद के करीबी असद कालिया की जेल शुक्रवार को बदल दी गई। उसे प्रयागराज स्थित नैनी जेल से कासगंज जेल में स्थानांतरित किया गया है। असद, उमेश पाल हत्याकांड के अलावा 31 दिसंबर 2021 को करेली में प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू पर जानलेवा हमले के मामले में भी अतीक और उसके बेटे अली के साथ नामजद था। इसके अलावा वह अन्य आपराधिक मामलों में भी वांछित रहा है।

उस पर 50,000 का इनाम भी घोषित किया गया था। अप्रैल 2023 में उसकी गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद से वह नैनी जेल में बंद था। गुरुवार को जेल स्थानांतरण का आदेश नैनी कारागार प्रशासन को प्राप्त हुआ, जिसके बाद शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे कासगंज जेल लाया गया। असद कालिया पर हत्या, रंगदारी, अवैध खनन, सरकारी कार्य में बाधा आदि गंभीर धाराओं में कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- कासगंज: गंगा के तटवर्ती इलाकों में फिर मंडराया कटान का खतरा, बोरियों से बनाई जा रही दीवार

संबंधित समाचार