Kanpur: परिवहन निगम में होगी 1165 कंडक्टरों की भर्ती; अपर प्रबंध निदेशक ने जारी किया आदेश, मृतक आश्रित के कोटे से की जाएंगी भर्तियां

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। प्रदेश की योगी सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में 1165 कंडक्टरों की बंपर भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। परिवहन निगम मुख्यलाय के अपर प्रबंध निदेशक रामसिंह वर्मा ने एक मई को यह आदेश पारित किया है। 

दरअसल, महाकुंभ के दौरान योगी सरकार ने 4000 से अधिक नई बसों का निर्माण कराया और पुरानी खटारा बसों को रूट से हटा दिया। पहले परिवहन निगम के पास लगभग 9000 बसें थीं, लेकिन अब परिवहन के पास 12,000 से अधिक बसें हैं। चालक-परिचालक बड़ी संख्या में रिटायर हो रहे हैं, जिससे परिवहन की बसों में चालक, परिचालक की भारी कमी है, जिसकी पूर्ति के लिए सरकार ने 1165 परिचालकों को भर्ती करने के दिशा निर्देश जारी किये हैं। ये सभी भर्तियां मृतक आश्रित कोटे से की जाएंगी।   

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने कहा है कि मृतक आश्रित कोटे के आवेदक का पूरा ख्याल रखना होगा। इसी साथ ही ऐसे आवेदक को ही भर्ती किया जाएगा, जो विवादित नहीं हो। किसी अदालत में कोई मामला चल रहा होगा तो ऐसे शख्स की भर्ती नहीं की जाएगी। आवेदक के कागजात की सत्यापन, पुलिस सत्यापन, शारीरिक स्वरुप, योग्यता, आयु सीमा, मृतक परिवार की ओर से हलफनामा देना होगा। इसके अतिरिक्त आवेदक यदि कहीं किसी भी सेवा में है तो उसके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अक्षय तृतीया पर 5 करोड़ का बिका डिजिटल गोल्ड, खरीदारी में युवा सबसे आगे, मोबाइल एप से लंबे समय के लिए निवेश का बढ़ा चलन

 

संबंधित समाचार