Kanpur: अक्षय तृतीया पर 5 करोड़ का बिका डिजिटल गोल्ड, खरीदारी में युवा सबसे आगे, मोबाइल एप से लंबे समय के लिए निवेश का बढ़ा चलन
कानपुर, अमृत विचार। अक्षय तृतीया पर्व पर इस बार लगभग पांच करोड़ रुपये का डिजिटल गोल्ड खरीदा गया। शहर में एक दिन में डिजिटल गोल्ड की यह सबसे बड़ी खरीद मानी जा रही है। खास बात यह है कि इस खरीदारी में युवाओं की भागेदारी अधिक है। आर्थिक विशेषज्ञ मान रहे हैं कि युवा मोबाइल एप से लंबे समय के लिए निवेश का चलन बढ़ा रहे हैं।
अक्षय तृतीया पर डिजिटल परचेजिंग के आंकड़े सामने आने लगे हैं। बताया गया कि डिजिटल बाजार में इस बार पारंपरिक रूप से सोने-चांदी की खरीद की मान्यता के चलते बाजारों में खासा रुझान रहा। उधर, अब इसका स्वरूप तेजी से डिजिटल होता जा रहा है। इस बार विशेषज्ञ शहर में डिजिटल माध्यमों से सोने और चांदी में करीब 5 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान जता रहे है।
पांच करोड़ रुपये के इस आंकड़े में गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ, सोवरेन गोल्ड बॉन्ड और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से की गई खरीदारी शामिल है। डिजिटल बाजार में हुई खरीदारी पर केश्री ब्रोकिंग के को-फाउंडर राजीव सिंह ने बताया कि शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों के एक वर्ग का रुझान अब पारंपरिक आभूषणों की बजाय निवेश योग्य सोना-चांदी की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
इसमें सबसे बड़ी भागीदारी शहर के युवा निवेशकों की रही है, जो मोबाइल एप और डीमैट खातों के जरिये सीधे इन स्कीमों में पैसा लगा रहे हैं। डिजिटल गोल्ड का चलन शहर में तेजी से बढ़ा है। खासकर युवा वर्ग इसे एक सुरक्षित और लांग टर्म इन्वेस्टमेंट मानता है, जो न केवल ज्वेलरी की मेकिंग लागत से बचाता है, बल्कि फिजिकल गोल्ड की तरह सुरक्षित रखने की चिंता भी नहीं रहती।
अस्थिरता बनी रुझान की वजह
डिजिटल गोल्ड व सिल्वर के प्रति रुझान बढ़ने की वजह विशेषज्ञ सोने व चांदी के रेट में होने वाली अस्थिरता है। इस अस्थिरता में युवा वर्ग को निवेश कर लाभ की संभावना अधिक दिखाई दे रही है। माना जा रहा है कि यही वजह है कि बड़ी संख्या में युवा निवेशक डिजिटल गोल्ड और सिल्वर की खरीद कर रहे हैं। विशेषज्ञ बाजार के लिए यह संकेत बेहतर मान रहे हैं। उनका कहना है कि लंबे समय के लिए इनमें ज्यादातर निवेशक नए जुड़े हैं।
युवाओं ने बाजार की तरफ किया रुख
सोना व चांदी कारोबारियों ने भी इस बार अक्षय तृतीया पर पारंपरिक बाजार में युवाओं की बढ़ती भागेदारी मानी हैं। उनका कहना है कि लगभग 5 करोड़ रुपये का कारोबार इस बार सिर्फ युवाओं के दम पर ही हुआ है। अक्षय तृतीय पर्व से पहले से ही युवा बिरहाना रोड, चौक व नयागंज में बाजार रेट के लिए आने शुरू हो गए थे।
