Kanpur: सड़क हादसे में महिला की मौत; विपरीत दिशा से आ रही कार ने मारी टक्कर, बीमार भतीजी को देखने पति संग कन्नौज जा रही थी
कानपुर, अमृत विचार। अरौल कस्बे में कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर बाइक सवार पति-पत्नी को विपरीत दिशा में आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिल्हौर थाना क्षेत्र के तबीयत पर गांव निवासी पंकज के भाई की बेटी (भतीजी) का बीमारी के चलते कन्नौज के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पंकज अपनी पत्नी मधू के साथ भतीजी को देखने के लिए बाइक से कन्नौज गए थे।
वहां से वापस लौटते समय अरौल कस्बे में रेलवे स्टेशन के सामने खानपुर अलीगढ़ हाईवे के ओवर ब्रिज पर विपरीत दिशा में आ रही स्कार्पियो कार से मधु रोड पर गिर पड़ी और कार से कुचल गईं। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आपरेशन त्रिनेत्र के तहत टक्कर मारने वाली कार की तलाश शुरू की।
