लखीमपुर खीरी: श्रीनगर विधायक का पत्र वायरल...PWD अभियंता पर लगाया बंदरबांट का आरोप
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। श्रीनगर से भाजपा विधायक मंजू त्यागी ने लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक के अधिशासी अभियंता पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने सीएम योगी को पत्र लिखकर इनका तबादला करने के साथ विजिलेंस जांच कराने की मांग की है। सोशल मीडिया पर वायरल विधायक का पत्र लोगों में चर्चा का विषय बन गया है।
सीएम को भेजे गए पत्र में विधायक ने लिखा है कि अधिशासी अभियंता कौशल कुमार झा निर्माण कार्यों को लेकर आवंटित धनराशि के सापेक्ष होने वाली बचत शासन को समर्पित न कर चहेते ठेकेदारों एवं अवर अभियंताओं के साथ मिलकर बंदरबांट कर गबन कर लिया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा है कि नाबार्ड बैंक से ऋण लेकर सड़कों का निर्माण कार्य न कराकर दूसरी जगह पर धनराशि खर्च कर बंदरबांट कर ली। जबकि इस धनराशि पर शासन को ब्याज देना पड़ रहा है। विधायक का आरोप है कि कौशल कुमार झा कार्यालय में गुटबाजी कराकर भ्रष्टाचार करने के लिए चहेतों से मानक विहीन कार्य करवा रहे हैं।
विधायक ने पत्र में लिखा है कि इनकी पदोन्नति अधिशासी अभियन्ता पद पर तीन साल भी नहीं हुए है। जबकि इनका स्थानान्तरण प्रशासनिक आधार पर छह बार हो चुका है। मगर, पैसों के बल पर मुख्यालय में ही डटे हुए हैं। विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी का कहना है कि केके झा मूलरूप से बिहार निवासी हैं। वहां पर उन्होंने अकूत चल एवं अचल संपत्ति बना ली है।
यहां से पहले प्रयागराज में तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार के विरोध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर इन्हें हटाकर लखीमपुर में तैनात किया गया था। इनकी कार्य प्रणाली से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। विधायक ने सीएम योगी से अधिशासी अभियंता केके झा का दूसरी जगह तबादला करने और आर्थिक अपराध अनुसंधान एवं बिहार राज्य की विजिलेंस से चल एवं अचल संपत्तियों की जांच कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: मुनीम से 4.35 लाख लूटने वाले छह बदमाश गिरफ्तार...मजदूरों ने की थी मुखबरी
