रामपुर: सड़क हादसे में पकौड़ी विक्रेता घायल, उपचार के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम 

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

रामपुर, अमृत विचार: 21 दिन पहले दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पटवाई थाना क्षेत्र के ग्राम मदारपुर निवासी अमर सिंह पुत्र रामपाल सिंह चंदनपुर चौकी पर पकौड़ी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। वह शादी-पार्टियों में तंदूरी रोटियां बनाने का काम भी करता था। 13 अप्रैल को वह थाना क्षेत्र के जिवाई कदीम गांव में एक शादी कार्यक्रम में तंदूरी रोटियां लगाने गया था।

काम समाप्त करने के बाद वह शाम को मिलक रोड के रास्ते अपने गांव पटवाई लौट रहा था, तभी पटवाई की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक मोटरसाइकिल ने रजोड़ा गांव के पास उसे टक्कर मार दी। इससे अमर सिंह बुरी तरह घायल हो गया।

मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां 21 दिन तक चले उपचार के बाद उसकी मृत्यु हो गई। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- रामपुर: NEET से 64 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित... 2600 ने दी परीक्षा

संबंधित समाचार