Lokbandhu Hospital : लखनऊ के लोकबंधु में ICU का होगा विस्तार, प्रशासन ने लिया फैसला, मरीजों को मिलेगी राहत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल के आईसीयू का विस्तार किया जा रहा। आग लगने की घटना के बाद से आईसीयू बंद हो गया था। अभी तक 10 बेड का संचालन किया जा रहा था। विस्तार के बाद इसकी क्षमता 30 बेड की होगी। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। अस्पताल प्रशासन का कहना है एक सप्ताह के भीतर आईसीयू में मरीजों को भर्ती किया जाने लगेगा।

लोकबंधु अस्पताल में 14 अप्रैल की रात दूसरे तल स्थित महिला वार्ड में आग लग गई थी। इससे आईसीयू समेत कई विभाग की ओटी में धुआं पहुंच गया था। इससे ओटी समेत वार्ड को बंद कर दिए गए थे। गाइनी ओटी समेत अन्य विभागों को पहले तल पर शिफ्ट कर मरीजों को भर्ती किया जा रही थी। 

घटना के 20 दिन बाद भी अस्पताल का आईसीयू बंद है। आईसीयू मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर किया जा रहा है। अफसरों का कहना है आईसीयू की क्षमता का विस्तार किया जा रहा है। आईसीयू में रंगाई-पुताई संग बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। अभी तक 10 बेड पर मरीजों की भर्ती होती थी। 

अब 30 बेड पर मरीजों की भर्ती होगी। इसकी तैयारी अस्पताल ने पूरी कर ली है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर के मुताबिक, आईसीयू का विस्तार की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। उम्मीद है ईएसआई सप्ताह से आईसीयू में मरीजों की भर्ती शुरू होगी।

ये भी पढ़े : बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे... कोख में बच्ची क्यों मर जाए... सेज की दुल्हन क्यों जल जाए गीत गाकर लोगों ने जताया विरोध

संबंधित समाचार