अमरोहा: राजमिस्त्री की घर से बुलाकर पीट-पीटकर हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

अमरोहा, अमृत विचार: कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर निवासी एक राजमिस्त्री की घर से बुलाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद फरार हो रहे सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिजनों के अनुसार, 32 वर्षीय शीशपाल पुत्र विजयराम जाटव रविवार रात घर पर खाना खा रहे थे। पत्नी पिंकी के अनुसार, शीशपाल के मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह खाना बीच में छोड़कर कहीं चले गए।

कुछ देर बाद एक युवक ने गांव में आकर सूचना दी कि गांव के बाहरी छोर पर पांच लोग शीशपाल को बेरहमी से पीट रहे हैं। यह सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां शीशपाल लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। उसके माथे और टांग पर गंभीर चोटों के निशान थे।

ग्रामीणों की मदद से दो युवक शीशपाल को बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद फरार हो रहे दो आरोपियों को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि बाकी तीन को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। शीशपाल के पिता विजयराम ने बताया कि उनके बेटे को घर से बुलाकर साजिश के तहत मारा गया है। उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी है।

प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार के अनुसार, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बाइक ओवरटेक को लेकर शीशपाल का गाज़ियाबाद के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। पिटाई में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौत हो गई।

आरोपी पथरा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया गया है कि शीशपाल राजमिस्त्री का कार्य करता था। उसके परिवार में पत्नी और चार छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- अमरोहा के आदमपुर में भाकियू नेता की हत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

संबंधित समाचार