Liquor shops : रात 10 बजे के बाद भी सज रहे मयखाने, शटर डाउन कर बेची जा रही शराब 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। शहर के कई क्षेत्रों में रात 10 बजे के बाद भी शराब बिक रहीं है। कोई शटर के नीचे से तो कोई बगल की दुकान से सप्लाई कर रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि इन पर पुलिस और आबकारी की नजर भी नहीं जाती है। यह दुकानदार नियमों का खुला उल्लघंन कर रहें हैं लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग मूक दर्शक बनी बैठी है।

इन मयखानों का पता सिर्फ उन पियक्कड़ों को है जो वहां के स्थाई ग्राहक हैं या फिर जिनकी सरपरस्ती में रात बजे के बाद यह शराब की दुकानें रोशन हो रही हैं। इनके पास न तो लाइसेंस है न ही इनकी कोई दुकान है। शराब की दुकानें परचून, पान या किसी अन्य सामान का ठेला लगाते हैं और अपने आस-पास की दुकानों से दिन में शराब की पौवे और अध्धे की बोतल खरीद कर रख लेते हैं। उसके बाद रात में शराब के शौकीनों को यह बोतल 30 से 50 रुपए अधिक लेकर बेचते है। खास बात यह है शराब की इस अवैध कारोबार में महिलाएं भी खामिल है, जिन पर किसी की नजर नहीं जाती है।

सूत्रों ने बताया कि नाका चौराहे के पास एक महिला शराब बेचती है। जो गुटखे के डिब्बों के नीचे शराब की बोतले लगा कर ग्राहकों को मंहगें दामों में शराब देती है। इसी तरह नाका क्षेत्र में भांग ठेका के सामने भी रात 10 बजे के बाद शराब बेची जाती है। आबकारी विभाग द्वारा लगातार छापा मारने की कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद अवैध तरीके से शराब बेचने का सिलसिला जारी है।

आबकारी टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही हैं। प्रत्येक क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक को आदेशित किया गया है कि कहीं भी अवैध शराब की बिक्री न होने दी जाए।

ये भी पढ़े : बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन, छटनी और कम वेतन को लेकर सीएम योगी से लगाई गुहार

संबंधित समाचार