पाकिस्तान से तनाव के बीच सभी राज्यों में होगा ‘मॉक ड्रिल', केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिया निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए हैं, जिससे वह बिलबिला उठा है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को बैठक कर सभी राज्यों को एक अहम निर्देश दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रभावी नागरिक सुरक्षा के लिए कई राज्यों से सात मई को ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित करने का निर्देश दिया है। जिससे किसी आपात स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। केंद्र सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। ‘मॉक ड्रिल’ में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन को चालू करना, लोगों को ‘हमले’ की स्थिति में खुद को बचाने का प्रशिक्षण देना शामिल है।

बता दें कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ा हुआ है। इस हमले में आतंकवादियों ने 26 लोगों की जघन्य हत्या कर दी थी। भारत ने कहा है कि इस हमले के दोषी आतंकवादियों और उनकी सहायता तथा समर्थन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 इस मॉक ड्रिल में उठाए जाएंगे यह कदम 
  1. हवाई हमले (एयर रेड) चेतावनी सायरन को सक्रिय किया जाएगा।
  2. आम नागरिकों, छात्रों आदि को प्रशिक्षित किया जाएगा कि अगर किसी तरह का हमला हो जाए, तो वे खुद को कैसे सुरक्षित रखें।
  3. ब्लैकआउट की व्यवस्था की जाएगी। यानी जरूरत पड़ने पर बिजली बंद कर दी जाए ताकि दुश्मन को कोई लक्ष्य न दिखाई दे।
  4. महत्वपूर्ण कारखानों और ठिकानों को छिपाने की जल्दी व्यवस्था की जाएगी।
  5. निकासी योजना को अपडेट किया जाएगा और उसका अभ्यास (रिहर्सल) भी कराया जाएगा।

ये भी पढ़े : जम्मू कश्मीर पुलिस की चेतावनी, अखनूर सेक्टर में पैदल पार न करें चिनाब नदी

संबंधित समाचार