मुरादाबाद: 14 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी, 30 बकाएदारों का काटा कनेक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। बिजली चोरी रोकने के लिए सोमवार को बिजली विभाग ने महानगर के जमा मस्जिद और ढक्का मोहल्ले में अभियान चलाया। 150 घरों में चेकिंग में 14 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं कई के पावर कनेक्शन का स्वीकृत भार से अधिक उपभोग होता पाए जाने पर उनका लोड बढ़ाकर पेनाल्टी भी लगाई। 30 बकाएदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया।

सोमवार को जामा मस्जिद क्षेत्र के वारसी नगर में बिजली चेकिंग के दौरान डायरेक्ट कटिया डालकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इनके खिलाफ एसडीओ यशपाल की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इन पर पेनाल्टी लगाकर शमन शुल्क भी वसूला जाएगा। वहीं स्वीकृत भार से अधिक खपत करने वाले पावर कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं का लोड भी बढ़ाया गया। 10 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए।

ढक्का विद्युत केंद्र के पास चेकिंग अभियान में 10 लोगों को मीटर बाईपास कर डायरेक्ट कटिया डालकर बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर सभी के खिलाफ संबंधित जेई की ओर से मझोला थाने में एफआईआर कराई गई। 20 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।

संबंधित समाचार