Lucknow News: दूरदर्शन की संविदाकर्मी का बाथरूम में मिला शव, काफी दिनों से थी बीमार, लोहिया में चल रहा था इलाज

Lucknow News: दूरदर्शन की संविदाकर्मी का बाथरूम में मिला शव, काफी दिनों से थी बीमार, लोहिया में चल रहा था इलाज

Woman found dead in bathroom : सुशांत गोल्फ सिटी के मिलनपुरम अर्जुनगंज में किराए के मकान में रहने वाली दूरदर्शन की संविदा कर्मी नसरीन फारूखी (40) का शव बाथरूम में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक वह काफी दिन से बीमार थी। उनका लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था।

तालकटोरा में रहने वाली नसरीन फारूखी पिछ्ले कई महीनों से अर्जुनगंज क्षेत्र के मिलनपुरम में किराए के मकान में रहती थीं। वह दूरदर्शन में संविदाकर्मी के तौर पर कार्य कर रही थी। सोमवार की दोपहर सुबह से जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा खोलकर अंदर पहुंची तो महिला बाथरूम में पेट के बल पड़ी हुई थी ।

पुलिस को छानबीन के दौरान महिला की बीमारी के कागजात मिले । पुलिस के अनुसार महिला का इलाज लोहिया हॉस्पिटल से चल रहा था । इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि महिला के गिरने से चेहरे पर थोड़ी सी चोट है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाईं की जायेगी।

रेलवे लाइन किनारे मिला चालक का शव

सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्टनगर में रेलवे लाइन किनारे सोमवार सुबह चालक अंजनी कुमार (37) का शव पड़ा मिला। एसआई नीरज सिंह के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 8 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में रेलवे पटरी के किनारे शव मिलने की सूचना मिली थी। मृतक के सिर और शरीर में कई जगह गंभीर चोटों के निशान मिले। मृतक की जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस मिला।

जिसके आधार पर उसकी पहचान सरोजनी नगर के ही आजाद नगर में रहने वाले अंजनी कुमार के रूप में हुई। एसआई नीरज सिंह के मुताबिक मृतक मूल रूप से उन्नाव जिले के सोहरा मऊ के नरसिंहपुर का रहने वाला है। वह यहां आजाद नगर में अकेले ही किराए पर रहकर ड्राइविंग करता था। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में ट्रेन की टक्कर से मौत होना पता चला है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मृतक के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है।

ई- रिक्शा चालक की हुई पहचान

सरोजनी नगर में शुक्रवार को ई-रिक्शा पर अधेड़ मृत मिला था। उसकी शिनाख्त मानसनगर आसाराम बापू रोड निवासी अजय सैनी (50) के रुप में हुई। रविवार को परिचित ने परिजन को इसकी जानकारी दी। बेटे ऋषि ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की। शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे सरोजनी नगर के नादरगंज में एन्सिलरी स्थित एक कंपनी के सामने सड़क किनारे ई-रिक्शा पर एक व्यक्ति मृत पड़ा मिला था। ई-रिक्शा (यूपी 32 टीएन 5654) के चालक वाली सीट पर पड़े मिले। पुलिस उसकी पहचान नहीं करा सकी। बेटे ऋषि के मुताबिक उसका पिता अजय सैनी ज्यादातर बाहर रहकर ही रिक्शा चलाता था। वह बीते 20 दिनों से घर नहीं गया था।

यह भी पढ़ें:-आत्मघाती कदम : लखनऊ में भाजपा नेता के भतीजे ने मंगेतर को वीडियो कॉल कर लगाया फंदा