अमेठीः शादी समारोह में विवाद के बाद फायरिंग, एक युवक गंभीर रूप से घायल

अमेठीः शादी समारोह में विवाद के बाद फायरिंग, एक युवक गंभीर रूप से घायल

मुसाफिरखाना/अमेठी, अमृत विचारI मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के तुनियातर मजरे कस्थुनी पश्चिम गांव में सोमवार देर रात एक शादी समारोह उस समय हिंसा की भेंट चढ़ गया, जब मामूली कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खौदिया गांव निवासी संजय यादव अपने चाचा की लड़की की शादी में शरीक होने कस्थुनी पश्चिम गांव पहुंचा था। वहीं समारोह के दौरान भद्दौर गांव के संतोष यादव, सुनील यादव, शैलेन्द्र यादव और उनके कुछ साथियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि शैलेन्द्र यादव ने तमंचे से फायरिंग कर दी, जिसमें संजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल संजय को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। वहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत को चिंताजनक मानते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया।

मुसाफिरखाना कोतवाल विवेक सिंह ने बताया कि शैलेन्द्र यादव, संतोष यादव, सुनील यादव समेत अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों की तलाश कर रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ेः मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र, जाति जनगणना पर राजनीतिक दलों से संवाद और तेलंगाना मॉडल अपनाने का किया आग्रह