हरदोई: इकलौते बेटे ने छीन ली पिता की सांसें, ईंट से प्रहार कर की हत्या, इलाके में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बेनीगंज (हरदोई) अमृत विचार। यूपी के हरदोई से एक सनसनीखेज वारदात हुई हैं। यहां के कोतवाली क्षेत्र के गोखुरा पुरवा में सोमवार देर रात घर में सो रहे पिता को उसके इकलौते बेटे ने ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। वहीं हत्यारे बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। 

बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में गोखुरा पुरवा निवासी महावीर पुत्र घनश्याम 50 वर्ष शराब का आदी था, उसके एक लड़की व लड़का है, बेटी की एक साल पहले शादी हुई हैं, उसका पुत्र अभी अविवाहित था। मृतक महावीर अपनी पुस्तैनी जमीन बेचकर शराब पीता था व गांव के कुछ लोगों को भी पिलाता था।

वहीं  उसका लड़का राहुल लगातार पिता की इस हरकत का विरोध कर रहा था, बार बार कहने के बावजूद लड़के की बात ना मानने पर गुस्से में सोमवार देर रात राहुल ने सो रहे पिता के सिर पर ईंट से वार कर दिया, जिससे महाबीर की मौके पर मौत हो गई।

घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक पुलिस टीम ने सैंपल लेकर साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित समाचार