समर्थ पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के बारे में जारी हुए निर्देश, शिक्षक नेताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी, जानें पूरा मामला
5.png)
लखनऊ, अमृत विचार: अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों को आगामी 15 मई तक गत वर्ष 30 जून तक की समस्त सूचनाएं समर्थ पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। उच्च शिक्षा अधिकारी लखनऊ द्वारा लखनऊ, अयोध्या, देवीपाटन मंडल और प्रतापगढ़ में आने वाले समस्त अशासकीय अनुदानित महविद्यालय के प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि शिक्षकों द्वारा समर्थ पोर्टल पर 15 मई तक सूचनाएं अपलोड किया जाए। साथ ही प्राचार्य इसे सत्यापित भी कर दें। पूर्व में निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा 17 अप्रैल को पत्र जारी किया गया था, जिसमें समस्त क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियो को निर्देश दिए गए थे कि वे समस्त प्राचार्यों से सुनिश्चित कराएं कि वे 15 मई सूचनाएं शिक्षकों से अपलोड करवाएं एवं प्राचार्य उसे स्वयं सत्यापित करेंI लुआक्टा ने फिर से आदेश दिए जाने का सख्त विरोध किया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक नेता डॉ. मनोज पाण्डेय का कहना है कि समर्थ पोर्टल त्रुटिपूर्ण हैं और इतने कम समय में शिक्षक कैसे यह कार्य कर पाएंगे। संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है कि यदि सरकार द्वारा समर्थ पोर्टल की कमियों को दूर किये बिना 15 मई तक भरने के लिए बाध्य किया जाता है तो आंदोलन किया जायेगा। तो वहीं महामंत्री अंशू केडिया ने कहा कि यह फरमान शिक्षकों पर जुल्म हैं जिसका डटकर विरोध किया जाएगा।
यह भी पढ़ेः योगी कैबिनेट हुई बैठक संपन्न, UP के हर जिले में बनेगी स्मार्ट पार्किंग, कुल 11 प्रस्ताव पर लगी मोहर