बिजनौर: हत्या कर पेड़ से लटकाया ! रात से लापता था युवक, शव के मुंह में ठुसा मिला कपड़ा 

बिजनौर: हत्या कर पेड़ से लटकाया ! रात से लापता था युवक, शव के मुंह में ठुसा मिला कपड़ा 

बिजनौर, अमृत विचार। थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव जीवन सराय के जंगल में मंगलवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। शुरुआती जांच में शव की हालत देखकर हत्या कर शव पेड़ से लटकाने की आशंका जताई जा रही है। युवक के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था और उसके हाथ पेड़ की डाल से बंधे हुए थे।

युवक की पहचान हैंसी (22 वर्ष), पुत्र विनोद, निवासी गांव ढाकी सादो के रूप में हुई। वह बिजनौर शहर के एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था। परिजनों के अनुसार, वह सोमवार रात करीब 8 बजे घर से मेडिकल स्टोर जाने की बात कहकर निकला था। मंगलवार सुबह उसका शव गांव जीवन सराय के जंगल में मिला।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी संजीव बाजपेई, सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप, और थानाध्यक्ष किरतपुर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।