लखीमपुर खीरी: नौकर ने मेडिकल एजेंसी में की थी चोरी, घर से बरामद हुए 9.12 लाख रुपये
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर के सेठघाट स्थित मेडिकल एजेंसी में हुई लाखों रुपये की चोरी का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। एजेंसी के नौकर शिवम वर्मा के घर से पुलिस ने 9.12 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। हालांकि, आरोपी नौकर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश में टीमें संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं।
मोहल्ला अर्जुनपुरवा निवासी वीरेंद्र कुमार मिश्रा की सेठघाट चौकी से लगभग 300 मीटर की दूरी पर मिश्रा मेडिकल एजेंसी है। तीन मई की रात चोर एजेंसी के रोशनदान के सहारे भीतर घुस आए थे और वहां से लगभग 10 लाख रुपये नगद तथा डीवीआर चोरी कर ले गए थे। वारदात की सूचना पर पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू की।
जांच के शुरुआती दौर से ही पुलिस की नजर एजेंसी पर कार्यरत नौकर, मोहल्ला बरखेरवा निवासी शिवम वर्मा पर थी। घटना के बाद से शिवम लापता था और उसका मोबाइल भी बंद मिला। एजेंसी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पुलिस को शिवम की संदिग्ध गतिविधियां भी नजर आईं।
शक यकीन में बदलने पर पुलिस ने सोमवार को शिवम के घर बरखेरवा में छापा मारा। हालांकि शिवम घर पर नहीं मिला, लेकिन उसके कमरे से 9.12 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए गए। इस बरामदगी से यह स्पष्ट हो गया कि चोरी की वारदात में वही शामिल है।
सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस की कई टीमें संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश में जुटी हैं। जल्द ही शिवम को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: शादी में विवाद निपटाने आई थी पुलिस...दबंगों ने सिपाहियों को ही पीट दिया ! जानिए पूरा मामला
