कासगंज: रामजी लाल के आने की आहट पर क्षत्रिय समाज अलर्ट...जगह-जगह लाठी डंडे लेकर रहा तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सपा सांसद रामजीलाल सुमन को आगरा में आवास पर किया गया नजरबंद

कासगंज, अमृत विचार। राणा सांगा पर टिप्पणी करने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। उनके कासगंज आगमन की आहट के बाद क्षत्रिय समाज के लोग मंगलवार की सुबह से सक्रिए हो गए। जगह जगह सड़कों पर हाथों में लाठी डंडा और काले झंडे लेकर दिखाई दिए। क्षत्रिय समाज के लोगों ने सोमवार की रात से सोशल मीडिया पर एक दूसरे से संपर्क कर रणनीति तैयार कर ली थी। इसी रणनीति के तहत आगरा कासगंज का प्रशासन अलर्ट हो गया। सांसद रामजीलाल सुमन को आगरा स्थित आवास पर ही नजरबंद कर लिया।

दरअसल पटियाली के देउरईया गांव में तीन मई को चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करने के आरोप लगे। महिलाओं, पुरुषों के साथ मारपीट कर घरों में जमकर तोड़ फोड़ की गई। इस पूरे मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया। मंगलवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गांव में भेजकर पीड़ितों से मुलाकात कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। जिसमें सपा सांसद रामजीलाल सुमन का भी था। उनके आने की आहट को लेकर क्षत्रिय समाज में आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया पर पोस्टकर सांसद से बदला लेने का मन बना लिया। 

मंगलवार की सुबह होते ही पटियाली में जगह-जगह क्षत्रिय समाज के लोग जमा हो गए। जगह जगह सड़कों पर हाथों में लाठी डंडा और काले झंडा लेकर सड़कों मोर्चा संभाला। क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना था कि अगर रामजी लाल आएंगे तो राणा सांगा के अपमान का बदला लिया जाएगा। इस दौरान राजू  चौहान, हिमांशु चौहान, अवधेश,रोहित सोलंकी, अमित सोलंकी आदि कई मौजूद रहे।

संबंधित समाचार