शाहजहांपुर: ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा पर भड़का युवक, किशोर को चाकू से किया घायल
पुवायां, अमृत विचार: ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा पर भड़के युवक ने किशोर को चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया और पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे, घायल किशोर को देखकर लोगों ने आरोपी को मौके पर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान हिन्दू संगठनों ने घटना का विरोध जताते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना के विरोध में मंगलवार रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की जमीन पर आतंकियों के नौ ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए। इसी को लेकर गल्ला मंडी में बुधवार को चर्चा चल रही थी। लोग सरकार और भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम की सराहना कर रहे थे।
इस चर्चा में शामिल होते हुए नगर के निगोही रोड निवासी 9 वर्षीय सुरजीत पुत्र रामबहादुर ने भी खुशी जाहिर की, इसी दौरान पास में ही खड़े गैर समुदाय के युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने सुरजीत को चाकू मारकर घायल कर दिया।
आरोप है कि बचाने आए बबलू नाम के युवक के साथ गैर समुदाय के आढ़ती ने मारपीट कर दी। इस दौरान मंडी में माहौल काफी गर्म हो गया, बताया जाता है कि लोगों ने मंडी का गेट बंद कर दिया और हमलावर युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया, साथ ही मारपीट कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
देखते ही देखते उक्त घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह व मंडल उपाध्यक्ष सुभाष सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने विरोध करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
आरएसएस, हिंयुवा, भाजपा, विहिप ने जताया विरोध
घटना की जानकारी होने पर सबसे पहले हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह व मंडल उपाध्यक्ष सुभाष सिंह मौके पर पहुंचे, इसके अलावा आरएसएस पदाधिकारी विनोद कश्यप, शम्भू सिंह, भाजपा जिला मंत्री आदित्य चौहान, उमांश सह खंड कार्यवाह ने कोतवाली पहुंचकर जमकर पाक विरोधी नारेबाजी कर अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं विहिप उदयराज सिंह ने भी उच्चाधिकारियों से वार्ता कर कड़ी कार्रवाई के लिए कहा।
ये भी पढ़ें- ट्रेन में रहस्यमयी मौत, हरदोई से शाहजहांपुर तक शव ने किया सफर
