ट्रेन में रहस्यमयी मौत, हरदोई से शाहजहांपुर तक शव ने किया सफर
शाहजहांपुर, अमृत विचार: प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस में जनरल कोच में एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। अधेड़ व्यक्ति के शव हरदोई से शाहजहांपुर तक सफर किया। आरपीएफ और जीआरपी ने शव को उतार लिया।
प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह आठ बजे शाहजहांपुर के लिए आ रही थी। ट्रेन के गार्ड की बोगी के पड़ोस में जनरल कोच में एक अधेड़ व्यक्ति सीट पर लेटा था।
हरदोई रेलवे स्टेशन पर कुछ लोग कोच में चढ़े और उसे उठकर बैठने के लिए कहा तो वह कुछ नहीं बोला और शक्ल देखकर आंखे बंद करके लेट गया।
हरदोई से ट्रेन छुटने के बाद यात्रियों ने उसे उठाने का प्रयास किया तो नहीं उठा और न ही हिल डुल रहा था। यात्रियों ने समझा कि यह मर गया है। लोगों ने अगले स्टेशन पर गार्ड को सूचना दी कि सीट पर एक यात्री मर गया है।
उसके सामने बैठे लोग उठकर दूसरी सीट पर चले गए। गार्ड ने कंट्रोल को सूचना दी कि एक व्यक्ति की सफर के दौरान मौत हो गयी। कंट्रोल ने आरपीएफ और जीआरपी को मेमो दिया।
ट्रेन प्लेटफार्म पर करीब साढ़े नौ बजे पहुंची। आरपीएफ और गार्ड ने मृत अवस्था में कोच से नीचे उतारा। जीआरपी के थाना प्रभारी रेहान अली ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 68 साल होगी।
उसके पास जेब में 18 रुपये, खाने वाली तंबाकू निकली है। उसके पास टिकट नहीं मिला है। अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: शस्त्रागार भंडार से सरकारी पिस्टल मैगजीन समेत गायब...मामला खुला तो मचा हड़कंप
