कासगंज: मॉक ड्रिल...दुश्मन के हमले के दौरान विपरीत हालात से निपटने के सिखाए गुर
कासगंज, अमृत विचार। प्रशासन ने आपात स्थिति से निपटने के लिए बुधवार को स्कूली बच्चों और नागरिकों को मॉक ड्रिल के माध्यम से सुरक्षा के तौर तरीके सिखाए। जिसमें युद्ध के दौरान बनने वाले हालात से निपटने की जानकारी दी गई।
शहर के सोरों गेट पुलिस चौकी के सामने बुधवार को एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एसडीएम संजीव कुमार और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव की देखरेख में अभ्यास शुरू हुआ। यह मॉक ड्रिल पहलगाम में हुए हमले के बाद आयोजित की गई थी, ताकि स्ट्राइक के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके। इसका मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के लिए आयोजित किया गया।
एसडीएम संजीव कुमार ने बताया युद्ध जैसी स्थिति में मॉक ड्रिल के दौरान बच्चों को यह भी बताया गया कि आपात स्थिति के दौरान घायलों को उपचार के लिए चिकित्सा केंद्रों पर किस तरह से ले जाया जाए। इस संदर्भ में मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी दी गई।
अग्नि से बचाव के अतिरिक्त युद्ध की स्थिति में बचने के लिए किस तरह अपना बचाव किया जाए। इस संदर्भ में भी दमकल कर्मियों ने अभ्यास के माध्यम से जानकारी दी। इस मामले में अग्निशमन अधिकारी आरके तिवारी, सीओ आंचल चौहान, कोतवाल लोकेश भाटी सहित भारी मात्रा में पुलिस कर्मियों के अलावा क्षेत्र के लोग और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे
