Lucknow Crime News : मामूली टक्कर पर पिस्टल की बट से हमला कर लूटी चेन और नकदी
लखनऊ : सुशांत गोल्फ सिटी में मंगलवार रात डंपर में टक्कर लगने से नाराज दबंगों ने स्कार्पियो सवार युवक को बाहर खींच लिया। विरोध पर लाइसेंसी पिस्टल छीनकर बट से सिर पर हमला किया। मारपीट करते हुए पिस्टल फेंककर आरोपी करीब 35 हजार रुपये और चेन छीन कर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक बाइक व एक डंपर सवार तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।
निगोहां निवासी घनश्याम द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार रात उनका साला मोहित मिश्र टेण्डर पॉम हॉस्पिटल के पास गया था। रात करीब 10:50 बजे मोहित स्कार्पियो बैक कर रहा था। इसी बीच एक डंपर में टक्कर हो गई। इस बीच बाइक सवार दो युवक भी आ गए। बाइक और डंपर सवार तीन युवकों ने गाली-गलौज शुरु कर दी। विरोध करते हुए स्कार्पियो से खींच कर पीटा। फिर मोहित की लाइसेंसी पिस्टल छीनकर बट से हमला कर दिया।वारदात के बाद आरोपी 35 हजार रुपये और चेन लूट ली। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। मामले की जांच की जा रही है।
कार का शीशा तोड़कर उचक्कों ने उड़ाया बैग
अमीनाबाद मार्केट में खरीदारी के लिए आए व्यापारी की कार का शीशा तोड़ कर उचक्कों ने बैग पार कर दिया। बैग में डेढ़ लाख रुपये व अन्य जरूरी दस्तावेज थे। पीड़ित ने मंगलवार को कैसरबाग कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मड़ियांव केशवनगर स्थित मायापुरी निवासी दीनू कुमार सोमवार शाम को परिवार के साथ अमीनाबाद बाजार खरीदारी करने आए थे। दुर्गा खस्ता कार्नर के पास दीनू ने कार खड़ी की। जिसके बाद वह बच्चों के साथ बाजार चले गए। कुछ देर बाद वापस आने पर कार का पिछला शीशा टूटा मिला। अंदर देखा तो बैग गायब था। दीनू ने बताया कि बैग में करीब 1.50 लाख रुपये, चेक बुक और गाड़ी के पेपर थे। इंस्पेक्टर कैसरबाग सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-तीन युवतियां रहस्यमय ढंग से लापता, अपहरण और बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप
