तीन युवतियां रहस्यमय ढंग से लापता, अपहरण और बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप
बाराबंकी : अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो युवतियां व एक महिला रहस्यमय ढंग से लापता हो गईं। परिजनों ने बहला-फुसलाकर भगाने और अपहरण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने तीनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
घुंघटेर थाना क्षेत्र में एक गांव से 19 साल की युवती लापता हो गई। पिता के अनुसार 4 मई की रात परिवार के सभी सदस्य आँगन में सोए हुए थे। सुबह लगभग 4 बजे जब सबकी नींद खुली तो युवती अपनी चारपाई पर नहीं थी। खोजबीन के बाद परिजनों को जानकारी मिली कि गाँव का ही युवक सुभाष उर्फ मुन्ना पुत्र लाल्ता युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। यह भी कहना है कि युवती अपने साथ 20 हजार रुपये भी साथ ले गई। जब परिजन आरोपी के घर पहुँचे, तो वहाँ मारपीट की कोशिश की गई।
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को मोहल्ले का ही इम्तियाज बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। युवक के अनुसार आरोपी उसके साथ डाला चलाने का काम करता था, इसी कारण उसका घर पर आना-जाना था। 3 मई की शाम उसकी पत्नी अचानक घर से लापता हो गई। सफदरगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री 6 मई की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। किशोरी की आखिरी बातचीत दो मोबाइल नंबरों पर किसी अज्ञात व्यक्ति से हुई थी, जिससे अपहरण की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : 88 बीघा जमीन फिर नवीन परती में दर्ज, भूमाफिया फंसे, एफआईआर
