रामपुर: पहाड़ी गेट पर 15 दुकानों पर चला बुलडोजर...सरकारी जमीन पर किया था अवैध निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। नगर पालिका प्रशासन ने गुरुवार को पहाड़ी गेट क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनीं 15 दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। ध्वस्तीकरण के दौरान किसी भी तरह के विरोध से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

करीब तीन दिन पहले नगर पालिका की टीम ने पहाड़ी गेट क्षेत्र में बनी दुकानों का सर्वेक्षण किया था। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ये सभी दुकानें सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई थीं। सर्वे के बाद पालिका अधिकारियों ने दुकानदारों को नोटिस जारी करते हुए लोगों को दुकानें खुद खाली करने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही दुकानों पर लाल निशान लगाकर चेतावनी दी गई थी।

दुकानदारों ने पालिका के निर्देश का पालन करते हुए समय रहते अपनी दुकानों को खाली कर दिया। गुरुवार सुबह पालिका की टीम जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची और 15 अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। पालिका प्रशासन का कहना है कि सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

पालिका अधिकारियों के मुताबिक यह अभियान नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर की सुंदरता एवं सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

संबंधित समाचार