Lok Adalat 2025: आ गई राष्ट्रीय लोक अदालत की तारीख, सुनवाई में अधिकतम वादों के निस्तारण का लक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर 10 मई को सुबह 10 बजे से जनपद न्यायालय लखनऊ, कलेक्ट्रेट एवं जनपद की समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 

यह जानकारी अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीनाक्षी सोनकर ने दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पारिवारिक न्यायालय एवं मोती महल स्थित मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण तथा कामर्शियल कोर्ट में भी लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। 

वादकारी जिनके बाद किसी न्यायालय में विचाराधीन हों वे 10 मई या उसके पहले किसी भी कार्यदिवस में सम्बन्धित न्यायालयों के कार्यालयों से सम्पर्क कर राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद निस्तारित कराकर लाभान्वित हो सकते है।

ये भी पढ़े : 

संबंधित समाचार