Bareilly: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश...बरेली की मां-बेटी समेत छह की दर्दनाक मौत

Bareilly: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश...बरेली की मां-बेटी समेत छह की दर्दनाक मौत

बरेली, अमृत विचार। चार धाम यात्रा पर गई मां-बेटी की उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मां-बेटी मूलरूप से बरेली की रहने वाली थीं। गंगोत्री से यमुनोत्री के बीच हेलीकॉप्टर क्रैश होने की बात कही जा रही है। बरेली की एक केमिकल इंजीनियर अपनी मां के साथ चार धाम यात्रा पर गई थी। हादसे में कुछ छह लोगों की मौत हुई है। 

जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर हेलीकॉप्टर ने गंगोत्री से यमुनोत्री की ओर उड़ान भरी थी। इसके थोड़ी देर बाद हेलीकॉप्टर के अंदर तकनीकी खामी आ गई। देखते ही देखते हेलीकॉप्टर से पायलट अपना नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद उत्तरकाशी के पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया। इस हेलीकॉप्टर में बरेली के आलमगीरी गंज पटवारी मंदिर के पास रहने वाली 79 वर्षीय राधा अग्रवाल उनकी बेटी रुचि अग्रवाल भी शामिल थीं। 

रुचि अग्रवाल मुंबई की एक कंपनी में बतौर केमिकल इंजीनियर काम करती थीं। पति की मौत के बाद राधा अग्रवाल भी बीते दो साल से बेटी के साथ मुंबई रह रहीं थीं। वहीं हादसे की खबर बरेली पहुंची तो परिजनों में मातम छा गया। लोगो ढांढस बंधाने के लिए शोकाकुल परिवार के पास पहुंचने लगे। राधा अग्रवाल के भतीजे उमंग अग्रवाल के मुताबिक राधा अग्रवाल और रुचि अग्रवाल चारधाम यात्रा पर निकली थीं। फिलहाल परिजन बरेली शव आने का इंतजार कर रहे थे।